हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गोसाई के निर्देश पर शनिवार को कर्मचारियों ने प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषिकुल तिराहा से शंकराचार्य चौक के बीच सर्विस रोड पर गड्ढों की मरम्मत का काम किया। गड्ढों के कारण लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी। शनिवार को एनएचएआई के इंसीडेंट मैनेजर अतुल शर्मा ने बताया कि जन असुविधा को देखते हुए इंटरलॉक टाइल लगाकर सर्विस लेन को यातायात के लिए सुचारू किया जा रहा है। बताया कि शनिवार की सभी बड़े गड्ढों की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। बताया कि पेचवर्क लगाकर सर्विस रोड को सुचारू रूप से चलने लायक बनाया गया है। बताया कि एनएच 334 पर भी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...