बदायूं, अगस्त 9 -- उझानी से गांव लौट रहे मां-बेटा बाइक अनियंत्रित होकर दिल्ली हाईवे पर गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना मुजरिया के गांव कटैया निवासी 25 वर्षीय रजनेश पुत्र रुकुम सिंह अपनी 50 वर्षीय मां वर्षा देवी के साथ बाइक से उझानी से गांव लौट रहे थे। दिल्ली हाईवे पर कुड़ा नरसिंहपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई, जिससे दोनों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...