बाराबंकी, सितम्बर 16 -- रामनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़े 10 वाहनों का आज पुलिस ने चालान किया। पिछले कई दिनों से हाईवे पर बेतरतीब वाहनों के खड़े होने की शिकायतें मिल रही थी। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने वाहन चालकों को हाईवे पर वाहनों को खड़े न करने के लिए हिदायत दी। रामनगर कस्बे के इंचार्ज अखिलेश कुमार ने बताया कि बेतरतीब ढंग से खड़े पत्थर लोड दस डंपरों का चालान किया गया है। जिसमें सात डंपरों के चालान की पुष्टि ऑनलाइन हो गई है। बता दें कि डंपरों और ट्रकों के अवैध तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...