कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शहर के पूर्वी बाईपास स्थित किड्जी स्कूल के पास जीटी रोड हाईवे पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। पुलिस सड़क हादसे में युवक की मौत होने की संभावना जता रही है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रसूलाबाद थानांतर्गत समसपुर विषधन गांव निवासी आशीष (25) पुत्र आदित्य यादव का शव शनिवार की देर रात शहर के पूर्वी बाईपास स्थित किड्जी स्कूल के पास जीटी रोड हाईवे पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। जानकारी पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक आशीष शनिवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे दिल्ली जाने की बात कहकर घर से न...