हापुड़, दिसम्बर 15 -- नेशनल हाईवे-09 पर सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने खल-चूरी के व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये लूट लिए। मुनीम बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद की ओर जा रहा था। मुनीम की बाइक में टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े हाईवे पर लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस हाईवे पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का काम कर रही है। इस बड़ी वारदात ने जिले की पुलिस की लचर व्यवस्था की एक बार फिर पोल खोलकर रख दी है। जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी निवासी गोपालजी का मुनीम गांव दादूपुर खटाना निवासी अजयपाल सिंह सोमवार को बाइक पर सवार होकर हापुड़ में पैमेंट ...