शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- हाईवे पर ट्रकों की टंकी से डीजल चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा। बीती रात जलालाबाद जा रहे ट्रक की टंकी अज्ञात चोरों ने खाली कर दी। रुस्तमपुर जलालाबाद निवासी मून्ने ट्रक में मौरंग लेकर जलालाबाद लौट रहा था। आधी रात के बाद नींद आने पर हाईवे किनारे बाबा ढाबा के निकट ट्रक रोककर चालक ट्रक में सो गया। सुबह जागने पर ट्रक की टंकी खाली मिली। टंकी का पचास साठ लीटर डीजल अज्ञात चोर निकाल ले गये। चालक ने पुलिस को तहरीर दी है। हाईवे किनारे खड़े ट्रकों की टंकी से डीजल चोरी की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...