सहारनपुर, फरवरी 5 -- नागल। बुधवार को भाकियू रक्षक के आह्वान पर बस स्टैंड पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि बस स्टैंड पर रोजाना हो रही दुर्घटनाओं से अजीज व्यापारी, किसान व सामाजिक संगठन लंबे समय से बस स्टैंड पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की करते आ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों से आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। रोजाना कई हजार छात्र छात्राएं, साइकिल सवार व बाइक सवार राहगीर सड़क पार करते हैं जिनमें से एक-दो व्यक्ति रोजाना दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं तथा दो दर्जन से अधिक लोग इस जानलेवा कट पर मौत के काल में समा चुके हैं। नायब तहसीलदार मोनिका चौहान को मुख्यमंत्री का संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए धरना समाप्त कर दिया। कपिल डाबर, वस्...