आगरा, मई 5 -- आगरा- ग्वालियर हाइवे स्थित नगला मांकरौल पर विकास कार्यों को लेकर धरना-प्रदर्शन अब झोपड़ी से होगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार के नेतृत्व में वहां झोपड़ी तैयार कर लगी है। लंबे आंदोलन की चेतावनी शासन प्रशासन को दी गयी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार का कहना है कि जब तक नाला निर्माण और सौंदर्यीकरण नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। शासन-प्रशासन आखिर कब तक यहां के लोगों की समस्याओं को नहीं सुनेगा। सोमवार को हाइवे पर गड्ढे होने से यातायात रेंगता हुआ नजर आया। सुबह से शाम तक वाहनों की लाइन लगी रही।इस बीच कई गाड़ियां गढ्ढों में फंस गई। पलटने से बाल बाल बचीं। धरना प्रदर्शन के दौरान रमाकांत शर्मा,देवेंद्र फौजी लब्बू पंडित,हेमंत चाहर,रामेश्वर सिंह,सुनील फौजदार रविंद्र सिंह,प्रकाश शर्मा,अशोक कर्दम आदि लोग मौजूद रहे।...