बिजनौर, फरवरी 20 -- महिला व बच्चों को बचाने के प्रयास में एक डग्गामार बस अनियंत्रित होकर बिजली का खंभा तोड़ते हुए हाईवे पर सड़क पर पलट गई। जिसमें करीब 10 सवारी मामूली रूप से घायल हो गई। गुरुवार को हल्दौर के गांव अम्हेड़ा से सवारियों को लेकर नूरपुर होती हुई एक बस दिल्ली जा रही थी। गांव खासपुरा के निकट बस महिला व बच्चों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बिजली का खंभा तोड़ते हुए हाईवे पर सड़क के बीच में पलट गई। बस में सवार करीब दस लोग मामूली रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से बस को हटवाया और सड़क पर लगें जाम को खुलवाया। मामूली रूप से घायल उपचार कराने के बाद अपने घरों को चलें गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...