बदायूं, अगस्त 8 -- सहसवान। बदायूं-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब कछला गंगा घाट पर अंत्येष्टि में जा रहे लोगों से भरा एक लोडर (छोटा हाथी) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार 13 लोग घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।नगर के मोहल्ला बजरिया के रहने वाले सोनलाल का शुक्रवार को अंतिम संस्कार होना था। पारिवारिक और मोहल्ले के लोग एक लोडर वाहन में सवार होकर अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कछला गंगा घाट जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही वाहन सालिक नगला गांव के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों और राहगीरों ने त...