बदायूं, जुलाई 17 -- बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाईवे पर गांव खैरी के पास बुधवार दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसमें बाइक सवार दो भाई घायल हो गए। घायलों की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। सहसवान थाना क्षेत्र के गांव सिरसोल निवासी बालकिशन और उनके भाई चंद्र सिंह अपने रिश्तेदारों को देखने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज को अपनी बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाइवे पर स्थित गांव खैरी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे अन्य वाहन को बचाने के लिए चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे दोनों भाई घायल हो गए। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची एंबूलेंस ने उन्हे सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार करते के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...