बदायूं, सितम्बर 25 -- बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर सतेती चौराहा के पास वाहन को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा जबीं निवासी शराफत अपनी पत्नी इमामन और पुत्री नसरीन के साथ बिल्सी से दबा लेकर अपने गांव को ई-रिक्शा से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका ई-रिक्शा हाईवे पर सतेती चौराहा के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा अनिंयत्रित होकर पलट गया। जिससे इसमें बैठे तीनों लोग घायल हो गए। जिन्हे पहले बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...