कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- अनियंत्रित ट्रक घर में घुसने के बाद हाईवे जाम किए जाने के मामले में संदीपन घाट थाना पुलिस ने चार नामजद सहित 44 के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। थाना प्रभारी ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि बड़ी धन्नी निवासी महेंद्र सरोज का मकान प्रयागराज-कानपुर हाईवे के किनारे बना है। जिसके बाहर टीन शेड का बरामदा है। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे कानपुर की तरफ से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बरामदे में घुस गया। इससे घर में पड़ी लोहे की टीन और घर के बाहर लगा हैंडपंप टूट गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। घटना को लेकर नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर रास्ता जाम कर दिया था। सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा था। जाम हटवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस मा...