कौशाम्बी, जून 5 -- दुष्कर्म के आरोपी के पिता का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम गांव पहुंचते ही हंगामा हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने जहर खिलाने के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांग करते हुए गांव के मोड़ पर शव रखकर प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। जाम खुलवाने के दौरान एएसपी से बदसलूकी पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने एएसपी से अभद्रता के आरोपी अधिवक्ता, उनकी पत्नी व एक अन्य महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। देर शाम पुलिस ने चार नामजद समेत पांच दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उपद्रवियों की तलाश में देर रात तक पुलिस दबिश दे रही थी। सैनी थाना क्षेत्र के एक युवक पर 28 मई को पड़ोसी ने अपनी आठ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़ित पिता की तहरीर प...