अमरोहा, जनवरी 6 -- गजरौला, संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे बने सर्विस मार्गों पर बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव से अब निजात मिल सकेगी। एनएचएआई ने नाला निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। हाईवे चौड़ीकरण की कंपनी ने सोमवार को नाला निर्माण कार्य पूजन के साथ शुरू कराया। नेशनल हाईवे किनारे सर्विस मार्गों पर पानी की निकासी के इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिसके चलते बरसात के मौसम में सड़कों पर पानी भरा रहता है। ऐसे में लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाता है। खास बात यह है कि पानी भरा होने की वजह से मार्ग भी जर्जर हो जाते हैं। गजरौला के पास मुरादाबाद की दिशा में जाने वाला सर्विस मार्ग अभी कुछ माह पहले ही बना था। पानी भरा होने की वजह से जर्जर हो गया है। सर्विस मार्ग पर जलभराव न हो, इसके लिए नाला बनाया जाएगा। हाईवे चौड़ीकरण कंपनी के जीएम ए...