हरदोई, मार्च 13 -- बिलग्राम। कस्बे में अतिक्रमण ऐसा जी का जंजाल बन चुका है, जो हटाए नहीं हट रहा है। प्रशासन भी एक तरफ अतिक्रमण हटाता तो दूसरी ओर अतिक्रमण कारी मौका मिलते ही फिर फुटपाथ घेर लेते हैं। ऐसा ही नगर पालिका बिलग्राम में चल रहा है। हालांकि प्रशासन हर दिन मसक्कत में लगा हुआ है। फिर भी फुटपाथ खाली नहीं हो पा रहे हैं। बीते दिनों बिलग्राम में हरदोई, कानपुर, कन्नौज, बरेली जाने वाली सड़कों के फुटपाथ पर लगी गुमटी, ठेला, सब हटा दिए गए। चौराहे के आसपास दुकाने तो साफ हो गई । लेकिन इन हाईवे पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों में दुकानदारों ने फुटपाथ को नही खाली किया है। इसकी वजह से रोजाना हादसे भी होते हैं। लेकिन प्रशासन की नजर इस ओर नहीं पड़ी है। मामले पर ईओ का कहना है नगर पालिका की सीमा में अतिक्रमण को हटा दिया गया है । गिट्टी मोरंग कारोबारी पाल...