फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- पलवल। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे किनारे स्थित होटल में रुके लोगों में शनिवार रात किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान उनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया। शहर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मोहन नगर पलवल निवासी मनवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम उनका बेटा अभिषेक अपने दोस्त चेतन, हरकेश, सागर व संजीव के साथ एक होटल में पार्टी करने गए थे। रात करीब 10:30 बजे अभिषेक का दोस्त साहिल और उसका साथी धुरेन्द्र भी वहां आ गए। पार्टी के दौरान साहिल और चेतन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद धुरेन्द्र और चेतन में भी झगड़ा हो गया। अभिषेक और उसके दोस्तों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद जिसके बाद साहिल और धुरेन्द्र वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद अभिषेक अपने दोस्तों के साथ हो...