हापुड़, जुलाई 16 -- पके प्रिय हिंदुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबर का सकारात्मक असर हुआ है। सावन माह की कांवड़ यात्रा और आगामी 23 जुलाई को पड़ने वाली शिवरात्रि को देखते हुए प्रशासन ने हाईवे और आसपास के क्षेत्रों की मरम्मत व सफाई का कार्य तेज कर दिया है। गढ़ नेशनल हाईवे पर स्याना चौपला की सर्विस रोड पर राही होटल के सामने हाईवे धंसा हुआ था। जो कांवड़ियों के लिए हादसे का कारण बन सकता था, उसे सुधारने का कार्य मंगलवार को शुरू कर दिया गया। इसके अलावा ब्रजघाट में हाईवे किनारे उगी झाड़ियों को भी काटकर साफ किया गया, जिससे रास्ता चौड़ा और सुरक्षित हो गया है। हिंदुस्तान समाचार पत्र ने मंगलवार को कांवड़ मार्गों की बदहाल स्थिति और सफाई व्यवस्था की अनदेखी को लेकर खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। अब धीरे-धीरे व्यवस्था सुधार की...