बरेली, अप्रैल 7 -- नवाबगंज। गांव में जलनिकासी के लिए बनाई गई एक पुलिया को एनएच बंद कर रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर पुलिया को बंद न किए जाने की मांग की है। एसडीएम ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर इनायतपुर गांव स्थित है। गांव के लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है। जलनिकासी के लिए ब्रिटिशकाल में पीलीभीत हाईवे पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि अब सितारगंज हाईवे का निर्माण होने पर एनएच इस पुलिया को बंद कर रहा है। जिससे गांव में जलभराव होगा। इससे नाराज गांव के राजेन्द्र कुमार, मेन्द्रपाल, प्यारेलाल, वीरेन्द्र कुमार, राजा बाबू, दिनेश कुमार, राजेन्द्रपाल, केशव कुमार आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर पुलिया को बंद न किए जाने की मांग की है। ज...