श्रावस्ती, अप्रैल 13 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 730 की पटरी पर एक युवक का शव पड़ा पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम जयचंदपुर कटघरा पांडेय पुरवा स्थित गौशाला के सामने रविवार सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा था। गौशाला के चौकीदार दिनेश तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी ने शव पड़ा देख पुलिस को सूचित किया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पहचान कराई। काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अश्वी कुमार दूवे ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा...