उरई, जनवरी 10 -- आटा(उरई)। रेलवे स्टेशन के बाहर हाईवे किनारे एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पानी में उल्टी हालत में पड़ा था और उससे तेज बदबू आ रही थी। शव से कुछ ही दूरी पर एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी मिला है। पुलिस जांच पड़ताल के साथ ही शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। आटा रेलवे स्टेशन के बाहर हाईवे पर इन दिनों काम चल रहा है। शनिवार की दोपहर काम कर रहे कर्मचारियों की नजर पानी में पड़े शव पर पड़ी। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। शव आधा पानी में डूबा हुआ था और पानी के अंदर उल्टी हालत में पड़ा मिला। शव से दुर्गंध उठने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कई दिन पहले हो चुकी है। पुलिस को शव से कुछ दूरी पर सूखी जगह में एक एंड्रॉयड मोबाइल भी...