प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 4 -- प्रतापगढ़। शहर में स्टेशन मोड़ के पास अयोध्या-प्रयागराज हाईवे किनारे स्थित पान की गुमटी में बुधवार आधीरात आग लग गई। शहर के सहोदरपुर सीताराम गली निवासी दीपक कुमार रावत की यहां पान की गुमटी थी। आधीरात आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। बाद में दीपक मौके पर पहुंचा तो वह अराजकतत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी। अग्निशमन अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि करीब में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा है। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...