बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। बस्ती विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बन रहे भवन को सील कर दिया। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की गई। सीलिंग के दौरान काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सीलिंग की यह कार्रवाई एनएच किनारे स्थित परसा जाफर गांव के पास हुई। यह जानकारी एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने दी। बीडीए के सर्वे में पता चला कि एनएच 27 के किनारे परसा जाफर गांव स्थित है। यह बस्ती विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में आता है। यहां पर होने वाले निर्माण कार्य के लिए प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराया जाना जरूरी होता है। लेकिन इसके विपरीत एक व्यक्ति यहां पर बड़े भवन का निर्माण करा रहा है। इस भवन में बेसमेंट भी है। ऊपरी हिस्से में कई दुकानें निमार्णाधीन है। अधिशासी अभियंता बीडीए हरिओम गुप्ता ने बताया कि यह भवन मो. हुसैन बना रहे हैं। उनको पूर्व में नक्शा स्वीक...