रुडकी, दिसम्बर 5 -- भगवानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के रायपुर, सिसौना और मंडावर गांवों के समीप नेशनल हाईवे और सर्विस लेन पर शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया। खंड विकास अधिकारी आलोक गर्ग, कलम सिंह, ग्राम प्रधान सन्नी सैनी, ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप सैनी, पीआरडी जवान, मनरेगा मजदूर और ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क किनारे जमा कूड़ा करकट को उठाया। हाईवे के दोनों ओर लंबे समय से जमा गंदगी को जेसीबी और श्रमिकों की मदद से साफ किया गया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास कूड़ा न फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखें। साथ ही कहा कि अन्य राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करते ही लोगों को साफ-सफाई का संदेश मिले, ताकि राज्य स्वच्छता में अग्रणी बन सके। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और ग्राम प्रधानों ...