वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राजमार्गों पर वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ शनिवार को परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और एनएचएआई ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े 45 वाहनों का चालान किया गया। कई वाहनों को हटवाया गया। दरअसल, हाइवे किनारे खड़े वाहन जाम और सड़क हादसों के कारण बन रहे हैं। अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन, यात्रीकर अधिकारी राजकुमार समेत ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एनएचएआई के अधिकारी भी शामिल रहे। उधर, एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। सड़क पर अवैध तरीके से वाहन खड़े करने पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...