कानपुर, फरवरी 24 -- कानपुर। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर हाईवे किनारे खड़े रहने वाले भारी वाहनों के खिलाफ आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन की चार टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर 145 वाहनों के नोपार्किंग में चालान तो ट्रैफिक पुलिस ने 112 वाहनों के चालान किए। एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून ने बताया कि इस अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा के तहत हादसों को रोकना है। रात में कई बार आगे खड़े वाहन दिखते नहीं है और पीछे से हल्के वाहन भिड़ जाते हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...