हापुड़, अक्टूबर 8 -- पिलखुवा। नगर के एक अस्पताल के पास प्लॉट में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पिलखुवा में हाईवे स्थित एक अस्पताल के बराबर में खाली जमीन है। इसमें काफी झाड़ियां उगी हुई हैं। मंगलवार दोपहर बदबू आने से किसी राहगीर ने अंदर जाकर देखा तो अलग अलग हिस्सों में कंकाल पड़ा था। यह देख उसने शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में ले लिया। महिला ने कपड़ों से की शिनाख्त नर कंकाल की सूचना पुलिस ने आसपास के जनपदों की पुलिस को दी। जिला गाजियाबाद के एक थाने की पुलिस एक ...