कौशाम्बी, अगस्त 6 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद अजुहा के भोला चौराहा में मंगलवार को हुए हादसे में साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई थी। हादसे के बाद जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद देर रात एनएचएआई के कर्मियों ने भोला चौराहा पर हाईवे का कट बंद किया गया। कट बंद होने पर छात्र अब जान जोखिम में डालकर हाईवे का डिवाइडर पार कर रहे हैं। इस दौरान हाईवे पर वाहन फर्राटा भरते रहते हैं। कट बंद होने से स्थानीय लोगों की नींद उड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...