बेगुसराय, जनवरी 31 -- बीहट। बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरादेवस-भगवानपुर सड़क पर कौआटांड पुल के निकट शुक्रवार की सुबह हाईवा व ऑटो की टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। ऑटो चालक पिपरादेवस नया टोला निवासी 35 वर्षीय रमेश महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ऑटो पर सवार यात्री को भी मामूली चोट आई है। गंभीर रूप से जख्मी ऑटो चालक को परिजन इलाज के लिए बेगूसराय ले गये हैं। ऑटो भगवानपुर की ओर से जबकि हाईवा पिपरादेवस से भगवानपुर की ओर जा रहा था। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...