भागलपुर, फरवरी 18 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क टोल प्लाजा के समीप सोमवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को हाईवा ने लगभग 100 फीट तक घसीटते हुए रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हाईवा जीरोमाइल की तरफ जा रहा था। मृतक की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो साटन पोखर पासवान टोला निवासी दीप नारायण पासवान (80) के रूप में की गई। मृतक का घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर था। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे वृद्ध को निकालने लगे। वहीं ट्रक को रोककर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर बांस लगाकर मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान बाईपास सड़क पर दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति को संभाल...