बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, स्थिति गंभीर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाइपास रोड में बिजली बोर्ड कार्यालय के समीप एक अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को रौंद डाला। इतना ही नहीं घायल युवक को सड़क पर तड़पता छोड़कर चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को ऑटो में लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। घायल की पहचान चेवाड़ा के एकाढ़ा गांव निवासी कृष्णचंद्र सिंह के पुत्र शिवकांत कुमार के रूप में हुई है। सिर में गंभीर चोट है और एक हाथ भी टूट गया है। गंभीर हालत में रहने के कारण घायल को पावापुरी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...