लातेहार, जून 10 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के वन विभाग कार्यालय के समीप अनियंत्रित हार्इवा ने सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक को जारेदार टक्कर मार दी। घटना सोमवार की सुबह करीब तीन बजे की हैं। इस घटना में हार्इवा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस दुर्घटना में हाईवा वाहन का चालक बाल बाल बच गया। लेकिन उसे आंशिक रूप से चोट आई हैं। जिसका निजी क्लीनिक में उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त हाइवा वाहन बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित कुशमाही रेलवे कोयला साइडिंग से कोयला खाली कर लातेहार थाना क्षेत्र स्थित डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोलियरी जा रहा था। इसी दौरान बालूमाथ वन विभाग कार्यालय के समीप हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...