भागलपुर, जुलाई 20 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि सनोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकचारी महगामा रोड पर गंगारामपुर के पास तेज गति से आ रही बाइक हाईवा में पीछे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायल को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नया टोला धनोखर गांव के प्रहलाद यादव के 20 वर्षीय पुत्र कबीर यादव के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बाइक जब्त कर ली गई है। थानाध्यक्ष रनतेज भारती ने बताया कि दो बाइक पर तीन युवक तेज गति से लहरिया कट चलाते हुए झारखंड की तरफ से आ रहे थे। आगे-आगे हाईवा जा रहा था। असंतुलित होकर बाइक हाईवा में पीछे से टकरा गया। मृतक तीन भाइयों में मंझला था। युवक की मौत के बाद...