बेगुसराय, सितम्बर 9 -- गढ़हरा(बरौनी)। गढ़हरा थाना क्षेत्र के कोलबोर्ड रोड में ठकुरीचक के पास मंगलवार को तेज रफ्तार हाईवा व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची। लहूलुहान अज्ञात बेहोश व्यक्ति को स्थानीय समाजसेवी दिलीप कुमार, रूपेश कौशिक, रणधीर साह आदि के सहयोग से इलाज के लिए भेजा गया। इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं, बाइक सवार व्यक्ति की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...