सिमडेगा, जून 16 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अर्जुन ढोढ़ा के समीप हाईवा के धक्के से तीन युवक घायल हो गए। घटना सोमवार के दोपहर की है। बताया गया कि संजय केरकेट्टा, आइलिस केरकेट्टा एवं अनिशा टोप्पो एक ही बाइ्क से सिमडेगा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही एक हाईवा के धक्के से तीनों युवक गिर गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां तीनों का इलाज चल रहा है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...