मधेपुरा, जून 15 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हरैली गांव कसहा बहियार पुल के समीप एनएच 106 पर शनिवार को हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार एक भाई की मौत हो गयी। दुर्घटना में एक भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मृतक की पहचान बराही आनंदपुरा पंचायत के नेमुआ गांव वार्ड नौ निवासी रामचंद्र साह के पुत्र सुदैन साह (45) के रूप में हुई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा मृतक का भाई राजीव साह जख्मी हो गया। बाइक सवार युवकों को कुचलने के बाद चालक हाईवा लेकर भाग निकला। गाड़ी की पहचान नहीं हो पाया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने सुदैन को मृत घोषित कर दिया। जख्मी राजीव का इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। दोनों उदाकिशुनग...