गढ़वा, दिसम्बर 5 -- मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 स्थित दिनेश सोनी के लगभग 22 वर्षीय पुत्र हंसराज सोनी की मृत्यु हाइवा की चपेट में आने से मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग में हो गई। जानकारी के अनुसार हंसराज अपने छोटे भाई सहित तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर दुद्धी से मझिआंव अपने घर आ रहे थे। इसी क्रम में शाम लगभग 6 बजे हाइवा की चपेट में आने से हंसराज की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं उसकटा छोटा भाई और ममेरा भाई भी घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता दिनेश सोनी सहित अन्य परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...