औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव के पास गुरुवार शाम तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के अहिरारी टोले वृंदावन गांव निवासी नागेंद्र कुमार और गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। दोनों बाजार से लौट रहे थे। मंजुराही मोड़ अंडरपास पार कर हाईवे पर चढ़ते ही पीछे से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नागेंद्र बाहर राज्य में नौकरी करता है और दो दिन पहले ही घर आया था। सूरज कई वर्षों से नानी के घर रहकर प...