चतरा, नवम्बर 10 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के राहम मोड़ के समीप में अज्ञात हाइवा वाहन के चपेट में आने से बैल की मौत हो गई ।जहां लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया ।बताया गया कि कमलनाथ महतो का बैल राहम पांडे मोड़ और हनुमान नगर के बीच स्थित एनटीपीसी बायपास ट्रांसपोर्टिंग रोड पर हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार,यह सड़क एनटीपीसी ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की आवाजाही के कारण हमेशा व्यस्त रहती है और तेज रफ्तार वाहन से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं।फिलहाल मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जामकर कर कोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...