भागलपुर, फरवरी 20 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक पर हाईवा और मिनी ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गया। जिसमें दोनों गाड़ी के चालक घायल हो गए। घटना बुधवार अहले सुबह की है। इसके बाद दोनों घायलों का जगदीशपुर सीएससी में इलाज कराया गया। मिनी ट्रक के चालक कुंदन कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवा भागलपुर की तरफ से, जबकि मिनी ट्रक जगदीशपुर की ओर से आ रहा था। तेज गति होने के कारण असंतुलित होकर दोनों में जोरदार टक्कर हुआ। जिसमें मिनी ट्रक के आगे का हिस्सा ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सड़क पर पैदल चल रहे कई लोग बाल-बाल बच गए। वहीं सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया, दोनों गाड़ी को जब्त कर कार्...