चतरा, जुलाई 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। विस्थापित-प्रभावित हाईवा एशोसिएशन ने एनटीपीसी के फ्लाई ऐश ढुलाई में लगे बाहरी टिप ट्रेलर वाहन के विरोध बुधवार से एनटीपीसी में कोयला ढुलाई बंद कर दिया। वाहन मालिको ने कहा कि जबतक हमारी मांगो को गंभीरता से नही लिया गया तब तक हमसब अपनी वाहनो को बंद रखेगें। एशोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फ्लाई ऐश की ढुलाई विस्थापित गांव के वाहनो के बजाय यहां बाहरी व भारी वाहनो से धड़ल्ले से जारी है। जबकि स्थानीय वाहन खड़े हैं। उलेखनीय है कि आम्रपाली से एनटीपीसी कोयला ढुलाई होती है, परंतु एनटीपीसी द्वारा एसोसिएशन के मांगो को गंभीरता नही लेने के कारण वाहन मालिक अपने वाहन से कोयला ढुलाई बंद कर दिया है। आम्रपाली के अलावे चट्टीबारियातु एवं केडी माइंस भी बंद रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...