धनबाद, फरवरी 21 -- निरसा। निरसा के लखीमाता कोलियरी कार्यालय के पास नेशनल हाईवे कोलकाता लेन पर बुधवार की रात एक टेलर हाईवा से टकरा गया। जिससे टेलर का चालाक गंभीर रुप से घायल हो गया। टेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। टेलर जयपुर से दुर्गापुर पोकलेन लेकर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने एनएचएआई का एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा। वही मौका पाकर हाईवा चालक एवं खलासी भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार टेलर पोकलेन लोड कर जयपुर से दुर्गापुर ( पंश्चिम बंगाल)जा रहा था। लखीमाता कोलियरी कार्यालय के पास हाईव अचानक दूसरे लेन पर जाने के लिए मोड दिया। इसी दौरान टेलर जाकर हाईवा से टकराकर डिवाइडर को पार कर झाड़ियां में जाकर रुक गया। जिसमें टेलर के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक वाहन में ही फंस गया। टक्कर में हाईवा का खलासी भी चोटिल हु...