फतेहपुर, अगस्त 31 -- फतेहपुर। शाम ढलते ही गावो की सड़के अंधेरे में डूबने से सन्नाटा जैसा माहौल पसर जाता था। इससे महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठता था। विधायक की पहल पर अब गांवों की सड़कें भी हाईमास्क रोशनी में जगमगाने लगी हैं। तमाम ऐसे गांव है जहां पर शाम ढलते ही अंधेरा व्याप्त होने लगता था। कई दफा तो सड़कों के गड्ढों तो कभी नालियों के चपेट में भी आ जाते थे। ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने करीब आधा सैकड़ा गांवों में हाईमास्क लाइट मुहैया कराने का वादा करते हुए प्रस्ताव बनाकर परियोजना निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसके बाद मलवां ब्लाक के जाफराबाद के फरीदपुर समेत प्रस्तावित तमाम गांवों में हाईमास्क लाइट लग गई है। अब गांवों की सड़के लाइट की रोशनी में जगमगा उठी है। साथ ही आने जाने वाली परेशानी से लेकर रास्तों म...