देवघर, जुलाई 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर रात में अब और भी अधिक रौशनी से जगमगाएगा। अस्पताल परिसर में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था के लिए दो हाईमास्ट लाइट लगाया जाएगा। हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। मंगलवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर प्रभात रंजन द्वारा लाइट लगाने के लिए जगह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह निर्णय लिया गया कि एक हाईमास्ट लाइट सिविल सर्जन कार्यालय के समीप लगाया जाएगा। जबकि दूसरा लाइट पूराने ओपीडी और नए ओपीडी भवन के बीच लगाया जाएगा। जिसके बाद लाइट लगाने वाली तकनीशियन की टीम को निर्धारित जगह पर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया। बुधवार को लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उपाधीक्षक डॉक्टर प्रभात रंजन ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश...