जौनपुर, सितम्बर 7 -- सतहरिया। बादशाहपुर रेलवे क्रासिंग पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। अंधेरा रहने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है। वाहन बंद फाटक से अक्सर भिड़ते रहते हैं। इसी रेलवे फाटक से होकर चौबीस घंटे राहगीरों लोगों का आवागमन होता रहता है। स्थानीय धीरज जायसवाल, प्रतीक सिंह, दीपक गुप्ता, राकेश ऊमर वैश्य, उमाशंकर गुप्ता आदि ने रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों तथा जिला प्रशासन से रेलवे क्रासिंग पर हाईमास्ट लाइट लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...