गिरडीह, मई 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के बरवाबाद पंचायत अन्तर्गत श्रीराम चौक मंडरो में लगी हाईमास्ट लाइट चालू करवाने की मांग विभाग के अधिकारियों से की है। इस संबंध में अरुण यादव, सुनील साव, महेश यादव, पंकज वर्मा, परशुराम राणा, गोविंद यादव, ठाकुर साव, झरी साव आदि लोगों ने बताया कि श्रीराम चौक मंडरो के पास करीब दो साल पूर्व हाईमास्ट लाइट लगायी गई थी। जो चालू होने के कुछ दिन बाद ही खराब हो गयी है। लाइट नहीं जलने से मुख्य चौक के पास करीब डेढ़ साल से अंधेरा पसरा हुआ है। जिससे बाजार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए उक्त हाईमास्ट लाइट को चालू कराने की मांग अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...