श्रावस्ती, अगस्त 2 -- गिरंटबाजार। जमुनहा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मंदिरों में हाईमास्ट लगने से मंदिर परिसर रोशन हो गए। श्रावस्ती विधायक पंडित रामफेरन पांडेय की ओर से जमुनहा क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरंट, धन्नीपुरवा, बुध बाजार चौराहा, अचरौरा शाहपुर, भटपुरवा, लक्ष्मनपुर, भवनिया पुरवा, इमलिया गांव, इमलिया करनपुर, तिवारी गांव, ललक गांव, चंदन कोटिया समेत करीब दो दर्जन गांवों में स्थित मंदिर परिसर में हाईमास्ट लाइट लगवाए हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरंट मंटू यादव ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं और बूथ सदस्यों की मांग पर विधायक ने मंदिरों में हाईमास्ट लगवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...