कोटद्वार, जून 1 -- दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत न्याय पंचायत क्षेत्र सिमलना के ग्राम सभा जौरासी के काश्तकारों के लिए रवासन नदी से सिंचाई जल उपलब्ध कराने हेतु स्थापित की गई हाईड्रम योजना की शासन प्रशासन व संबधित विभाग द्वारा सुध न लेने पर क्षेत्रवासियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि योजना के पूर्ण न होने के कारण उनके खेत बंजर हो गए हैं। रविवार को स्थानीय निवासी चंडी प्रसाद कुकरेती, सोहन लाल कुकरेती और मुकेश कुकरेती ने बताया कि यह योजना वर्ष 2013 में क्षेत्र में आई दैवीय आपदा में मुख्य हेड से लेकर अन्तिम छोर तक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। योजना के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को लेकर अब तक वे गढ़वाल सांसद, सिंचाई, पर्यटन एवं लोक निर्माण मन्त्री, सिंचाई सलाहकार समिति उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष सहित क्षेत्रीय विधायक को पत्र प्रेषित कर चुके हैं। ...