रुद्रपुर, जुलाई 9 -- कपकोट। कपकोट नगर पंचायत भराड़ी बाजार के पास दो साल पहले इलेक्ट्रॉनिक शौचालय बनाया गया। जो अभी तक उपयोग में नहीं आ पाया है। बुधवार को एक बड़ी घटना हो गई। बसंती देवी उम्र 70 पर्स दरवाजा खुला अंदर गई, लेकिन दरवाजा खुद ही बंद हो गया। उसके बाद दरवाजा खुल नहीं पाया। उनके साथ उनकी लड़की हंसी देवी थी। जो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तोव चिल्लाने लगी। उसके बाद बाजार में व्यापारियों के पास आई उन्होंने कहा कि शौचालय के अंदर मेरी मां फंस गई है। व्यापारियों के द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियों को फोन किया गया उसके बाद कर्मचारी चाबी से दरवाजा खोला तब महिला बाहर आई। 11 लाख की लागत से बना शौचालय जी का जंजाल बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...