लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- औरंगाबाद कस्बे में रविवार सुबह आबादी से निकली हाइटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिरने से एक भैंस करंट की चपेट में आ गई। कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। औरंगाबाद कस्बा निवासी जीशान गाज़ी की दुधारू भैंस रोजाना की तरह घर के बाहर बंधी थी। रविवार सुबह अचानक एचटी लाइन का तार टूटकर नीचे आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से भैंस की करेंट लगने से मौत हो गई। इस संबंध में जेई औरंगाबाद उमेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद बिजली लाइन को तुरंत दुरुस्त कराकर आवश्यक विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दस्तावेज़ी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में कई स्थानों पर जर्जर और ढीले...